अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को 1991 अधिनियम के माध्यम से चुनौती दी जा सकती है:.

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता में पांच-न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ ने अयोध्या पर अपना फैसला सुनाया। लोग मीडिया और सोशल मीडिया सहित इस पर चर्चा कर रहे हैं। वहीं, 1991 के अधिनियम के तहत इस फैसले को चुनौती दी जा सकती है। इस पर जनहित याचिका दायर करने को लेकर लगातार चर्चा होती रही है। यह संभव है कि एक याचिका जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में दिखाई देगी। इसलिए, यह जानना महत्वपूर्ण है कि उपासना स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम 18 सितंबर 1991 को क्या बनाया गया था क्या है पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, १ ९९ १, इस अधिनियम के अनुसार १५ से १ ९ ४ from तक किसी भी पूजा स्थल को एक आस्था से दूसरे धर्म में बदलने और धार्मिक आधार पर किसी भी स्मारक के रखरखाव पर रोक है। । धाराएं इस मान्यता प्राप्त प्राचीन स्मारकों पर लागू नहीं होंगी। यह अधिनियम राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद और उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित उक्त स्थान या पूजा स्थल से संबंधित किसी भी वाद, अपील या अन्य कार्यवाही पर लागू नहीं होता है। । अधिनियम ने स्पष्ट रूप से अयोध्या विवाद से संबंधित घटनाओं को वापस करने में असमर्थता को स्वीकार किया। आपको बता दें कि बाबरी ढांचे के विध्वंस से पहले 1991 में पी.आर. वी नरसिम्हा राव द्वारा एक कानून लाया गया था। यह अधिनियम जम्मू और कश्मीर राज्य को छोड़कर पूरे भारत में फैला हुआ है। राज्य के लिए लागू किसी भी कानून को विधानसभा द्वारा अनुमोदित किया जाना है उपासना स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 में कहा गया है कि सभी प्रावधान 11 जुलाई 1991 को लागू होंगे। धारा 3, 6 और 8 तुरंत लागू होंगे। धारा 3 में पूजा स्थलों का रूपांतरण भी है। 1991 के इस अधिनियम के तहत अपराध एक जेल की अवधि के साथ दंडनीय हैं जो तीन साल तक की सजा के साथ-साथ जुर्माना भी हो सकता है। अपराध अधिनियम, 1951 की धारा 8 (धारा ‘एच’ के रूप में) को अपराध में शामिल किया जाएगा, चुनाव में उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित करने के उद्देश्य से, उन्हें अधिनियम के तहत दो साल या उससे अधिक की सजा होनी चाहिए।

More stories loaded.

बुद्ध धम्म की शिक्षा समानता

“हीनं धम्मं न सेवेय्य,मिच्छादिट्ठिं न सेवेय्य।”
– तथागत बुद्ध

तथागत बुद्ध ने सारिपुत्र और मोग्गलान जैसे ब्राह्मणों को अपनी शरण में स्थान दिया, वहीं सुनित भंगी और प्रकृति चाण्डाल कन्या जैसी निम्न जाति के लोगों का भी उद्धार किया। एक ओर उन्होंने अनाथपिंडिक जैसे वैश्य पर अपनी कृपा दृष्टि रखी, वहीं दूसरी ओर कोसलराज प्रसेनजीत और मगधराज बिम्बिसार का भी कल्याण किया। भगवान ने यदि श्रेष्ठ धम्मचारिणी मिगारमाता विशाखा एवं महाराणी खेमा जैसी महारानीयों को अपनी शरण प्रदान की तो दूसरी ओर नगर वधू अम्बपाली को भी भिक्खुणी संघ में शामिल कर धम्मदान से गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया।
उपालि महास्थविर का नाम आते ही बौद्ध धम्म में समानता का चित्र उभर कर आंखों के सामने छा जाता है।

समानता, स्वतंत्रता और न्याय पर आधारित समाज की रचना तथागत के उपदेश पर आधारित है।

विश्व में जहाँ जहाँ बुद्ध धम्म के सिद्धांत पर समाज रचना है वहाँ
वहाँ जातिवाद और उंंचनीच की भावना नहीं है।

उससे विपरीत जहाँ हिन्दू धर्म का प्रभाव है वहाँ केन्सर रोग से बढकर जातिवाद नामका रोग है। जातिवाद मानवता को कुचल देता है।

इसलिए,

“हीनं धम्मं न सेवेय्य,मिच्छादिट्ठिं न सेवेय्य।।
– तथागत बुद्ध
अर्थात :–

हीन (नीच) धर्म का सेवन ना करें, मिथ्या धारणा(अंधश्रद्धा) में न पड़ें।

नमो बुद्धाय

🙏
🙏
🙏

Chat conversation endType a message…

#युगांडा_में_बौद्ध_धर्म_का_प्रसार_करनेवाले_महान_धम्मनायक

#भंते_बुद्धराखित Ven। भिक्खु बुद्धरख्खित का जन्म एक कैथलिक ईसाई परिवार में हुवा था और पालन-पोषण अफ्रीका के युगांडा में हुआ था उनका पूर्वीका नाम स्टीवन कबोगोज था 1990 में भारत के चंडीगढ़ में व्यवसाय का अध्ययन करने आये थे भारत मे रहते हुए उन्होंने पहली बार बौद्ध धर्म का सामना किया, उनका बौद्ध धर्म से परिचय उनके दो थाई मित्रो से हुवा और उन्होंने 1993 में ध्यान का अभ्यास करना शुरू किया उनोने बहुत दिन दलाई लामा के सम्पर्क में रहे ओर उनसे उनोने बौद्ध धम्म की शिक्षा जानी फिर 1998 में वह आपने देश गए मगर उनका परिवार पहिले उनके यह नए रूप को देखकर नाराज हुवा था फिर वह जून 2001 में, उन्होंने औपचारिक मठवासी प्रशिक्षण शुरू किया, और नवंबर 2002 में कैलिफोर्निया के तथागत ध्यान केंद्र में स्वर्गीय यू सिलानंद के तहत उच्च समन्वय प्राप्त किया। । उन्होंने वेस्ट वर्जीनिया के भावाना सोसाइटी में भंते गुणरत्न के मार्गदर्शन में थेरवाद का कहि साल तक अपना धम्म अध्ययन और ध्यान अभ्यास जारी रखा है। वह युगांडा में युगांडा बौद्ध केंद्र के स्थापना कि पहिले उनके मां ने बौद्ध धम्म की दीक्षा ली फिर उनके बहनों ने फिर सारा परिवार बौद्ध बनगया युगांडा जैसे देश मे बौद्ध धम्म नया है फिर बी कहि कठनाइयों को झेल कर वे अफ्रीका और युगांडा में बौद्ध धम्म का प्रसार करे हैं और अफ्रीका, यूरोप, ब्राजील और अमेरिका में ध्यान सिखा रहे हैं। इसके अलावा युगांडा में बौद्ध केंद्र में समय बिताने के अलावा, वह मैरीलैंड में बोधि एजुकेशन फाउंडेशन, इंक। के संस्थापक हैं। उनकी पुस्तक, प्लांटिंग धम्म सीड्स: द इमर्जेशन ऑफ बुद्धिज्म ऑन अफ्रीकन सॉइल, अफ्रीका में उनके धार्मिक कार्य की कहानी बताती है इस महानायक युगांडा में जो महान कार्य किया है वह लाजवाब है इस महानायक से प्रेरणा लेकर हम भारतीय बौद्ध लोगों को भारत के गाँव गाव तक लेकर जाना होगा इस धम्मनायक के महान कार्य को हम नमन करते है

Tips For Fitness

You are here on right way to get in shape and feel great. Most of the people wish to get sculpted body from eating junk food and watching TV for all day. But it is not going to happen. Even though it sounds like a long, time wasting process, the effort put towards being in shape has many positive effects. If you want to start your journey to having a better body to feel great, here are some tips:

1. EXERCISE DAILY Exercise daily for at least an hour. You do not have to kill yourself from running , jogging, etc., but you should have some sort of moderate physical activity in your everyday life. For example, go on a walk for an hour. Make sure you are not in severe pain during your workout

2. EAT THE RIGHT FOODS AND PORTION EACH MEAL No matter how much you like to eat candy over healthy food, try to stay away from sweets. Sugar from candy will not help you to get in shape. Even it is just a single candy bar, one will eventually lead to another. Fruits and vegetables are the best thing to eat when getting into shape. Apples, for example, do a good job at making the stomach feel full for up to 3 to 4 hours. Green vegetables such as green beans and broccoli keep the digestive system clean and running.

Also , stick to lean meals like turkey and chicken . Seafood , such as, shrimp, and tilapia are also great alternatives. These foods are full of protein and healthy nutrients to help keep muscles fit and ready for workout. In addition, be sure to portion what you eat. This is because you will have less food in your digestive system, which means more energy is used toward your exercise.

3. KEEP TRACK OF CALORIES AND FOOD INTAKE PER DAY Keeping track of how many calories you eat in a day will be helpful in planning out your physical exercising. Ever wonder why body builders body masses are so big? That is because they plan out their meals and take in more(healthy) calories than a average person.

4. BE SURE TO GET SLEEP Even though most of us have eight hour jobs during the day or night, it is crucial to get enough sleep to recharge the battery of body. Six to eight hours of sleep will keep the body going throughout the day, but if you happen to feel tired at any point after coming home from work , by all means take small nap before exercising. you should only nap for about a half hour. This will prevent you from staying up later in the night.

5. STAY MOTIVATED An important key to being in shape is to set goals and keep a positive mindset. If you stay positive , you will be able to push yourself

Introduce Yourself (Example Post)

This is an example post, originally published as part of Blogging University. Enroll in one of our ten programs, and start your blog right.

You’re going to publish a post today. Don’t worry about how your blog looks. Don’t worry if you haven’t given it a name yet, or you’re feeling overwhelmed. Just click the “New Post” button, and tell us why you’re here.

Why do this?

  • Because it gives new readers context. What are you about? Why should they read your blog?
  • Because it will help you focus you own ideas about your blog and what you’d like to do with it.

The post can be short or long, a personal intro to your life or a bloggy mission statement, a manifesto for the future or a simple outline of your the types of things you hope to publish.

To help you get started, here are a few questions:

  • Why are you blogging publicly, rather than keeping a personal journal?
  • What topics do you think you’ll write about?
  • Who would you love to connect with via your blog?
  • If you blog successfully throughout the next year, what would you hope to have accomplished?

You’re not locked into any of this; one of the wonderful things about blogs is how they constantly evolve as we learn, grow, and interact with one another — but it’s good to know where and why you started, and articulating your goals may just give you a few other post ideas.

Can’t think how to get started? Just write the first thing that pops into your head. Anne Lamott, author of a book on writing we love, says that you need to give yourself permission to write a “crappy first draft”. Anne makes a great point — just start writing, and worry about editing it later.

When you’re ready to publish, give your post three to five tags that describe your blog’s focus — writing, photography, fiction, parenting, food, cars, movies, sports, whatever. These tags will help others who care about your topics find you in the Reader. Make sure one of the tags is “zerotohero,” so other new bloggers can find you, too.

Design a site like this with WordPress.com
Get started